टोल फ्री पर की जा रहे शिकायतें हो रही सार्वजनिक, मोंबाइल नंबर लीक होने का शातिर उठा रहे फायदा
हरियाणा: सुनील चौहान। टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बावजदू शातिर बदमाशों के पास मोबाइल नंबर पहुंचना शिकायतकर्ता के लिए आफत बना हुआ है। एक बार फिर करनाल जिले में बिना ओटीपी पूछे 9.60 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ये धोखाधड़ी हीरो एजेंसी के मालिक से उस समय हुई, जब उसने कस्टमर केयर के पास फोन मिलाकर स्वैप मशीन ठीक करवाने के लिए बात की। इसके लिए दो बार आए लिंक से ऐप इंस्टॉल करने के बाद पैसे कट गए। पैसे कटने की पुलिस को शिकायत दी गई है।
गांव उचाना निवासी विशाल चौहान ने बताया कि इसराना में उसकी हीरो बाइक की एजेंसी एंजल ऑटो-मोबाइल्स है। उसका ICICI बैंक में अकाउंट है। बैंक से एक स्वैप मशीन ली थी, जो 4 या 5 महीने से खराब चल रही थी। इसको ठीक कराने के लिए कई बार बैंक में गए, पर वो ठीक नहीं हुई। 15 अगस्त रविवार को करीब 5 बजे उसने गूगल से ICICI का शिकायत नंबर लेकर फोन किया।
नंबर 18004193728 है। इस नंबर पर बात करते हुए बीच में फोन कट गया था। तभी दूसरे नंबर 883828596 से फोन आया। उस पर बात करने वाले शख्स ने वॉटसऐप पर एक लिंक दिया। नंबर-9339093383 से लिंक आया और उस पर क्लिक करते ही एक ऐप इंस्टॉल हो गई। उस ऐप में एटीएम की बैक साइड की फोटो लगी थी और इसके बाद फोन कट गया।
इसी नंबर से दोबारा कॉल आई। अब उसने दूसरा लिंक भेज कर दूसरी ऐप इंस्टॉल करवा दी। उस ऐप में एक नंबर था, जो उसने ले लिया। वह नंबर-753150118 उनको देने के बाद उसके फोन पर 5 बार ओटीपी आए। हालांकि ओटीपी शेयर नहीं किया, लेकिन उसके खाता से पहले 2 लाख, फिर 2 लाख, फिर 160000, फिर 2 लाख, फिर 2 लाख कट गए। कुल 9.60 लाख रुपए कटे।
सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
















