रेवाडी: सुनील चौहान। देश की आजादी का प्रतीक जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वीरवार को राव तुलाराम स्टेडियम में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम एवं मार्च-पास्ट व पीटी, डंबल शो प्रस्तुत करने वाले बच्चों का पूर्वाभ्यास देखा और कार्यक्रम इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में भाग ले रहे सभी बच्चें पूरी तैयारी के साथ आएं ताकि दर्शकों को मनोहारी व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम देखने को मिले। इस कार्यक्रम की फुल ड्रैस रिहर्सल शुक्रवार 13 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज बच्चों ने मार्च पास्ट, परेड, पीटी शो, डंबल शो, योगा, व देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर पूर्वाभ्यास किया ताकि वे 15 अगस्त को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेगें जिनमें सामुहिक पीटी, डंबल, मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमें शामिल है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राव तुलाराम स्टेडियम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां की जा रही हैं ताकि समारोह कि गरिमा को और अधिक बढ़ाया जा सके। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि मैदान को समतल करवाने के साथ-साथ स्टेडियम में रंग रोगन, अन्य मरम्मत व पूर्ण रूप से साफ सफाई करवाई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था की जाएं।
–स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखेगी सांस्कृतिक विरासत की भव्य झलक
स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने वाले दर्शकों को विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत की भव्य झलक देखने को मिलेगी। समारोह में देशभक्ति गीत एवं नृत्य, राजस्थानी नृत्य, गुजराती डांडिया नृत्य, हरियाणवी नृत्य दर्शकों को विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराएंगे। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा एनसीसी परेड, गल्र्स गाइड, प्रजातंत्र के प्रहरी टुकडी द्वारा परेड व मार्चपास्ट का प्रदर्शन की देखने लायक होगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वïान किया कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़चढक़र भाग लें और देश की आजादी के प्रतीक पर्व के साक्षी बनें।