स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में प्रवेश बंद, हाइवे 48 पर वाहनों को किया डायवर्ट, दिनभर लगा रहा जाम
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल और समारोह के चलते दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, इसके चलते शुक्रवार को दिल्ली जयपुर हाईवे नं 48 पर भारी ट्रैफिक जमा हो गया तथा दिनभर जाम जैसी स्थित बनी रही।
गांवों में लगी भीड: गुरुवार रात से ही पुलिस की ओर से हाईवे पर दिल्ली जाने वाले वाहनो को रोकना शुरू कर दिया था। रात को ही सर्विस लाईन पर वाहनों की कतारें लग गई। शुक्रवार को संगवाडी मोड, मसानी, सोहना टी प्वाईंट व कापडीवास के बेरिकेट लगाकर बडे वाहनो को रोका जा रहा है। ऐसे में वाहन गांवो से होकर हाईवे पर पहुंच रहे तथा दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहीं। दिनभर वाहन रेंगते रहे।
पुलिस के अनुसार 13 की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।
जाम मे फसे कंपनियों के वाहन: जाम के चलते हाईवे पर कंपनियों की बसे भी फंसी रही। वहीं गांवों में वाहनों की कतारें लगी हुई है। जाम के चलते कई जगह आपातकालीन सेवाए भी बाधित रही। जाम के चलते गांवों में वाहनों के जाने के चलते ग्रामीण भी परेशान रहे। पुलिस की ओर से कोई कोई एडवाईजारी नहीं होने से लोग परेशान रहे।