श्री कृष्णा कॉलेज में रक्तदान, कोरोना वैक्सीनेशन एवं दिव्यांग जागरूकता शिविर आयोजित

कोसली: सुनील चौहान। गांव बहोतवास स्थित श्री कृष्णा कॉलेज में रक्तदान, कोरोना वैक्सीनेशन एवं दिव्यांग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. अरविंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की।
कार्यक्रम आयोजक व निवर्तमान जिला पार्षद अमित यादव के नेतृत्व में गणमान्य लोगों ने दोनों अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं। हाल ही में आयोजित पैरालंपिक खेलों में दिव्यांगजनों ने राष्ट्र का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा करने का काम किया है। केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प हैं।

 

Kosli MLA 2 1
उन्होंने अहीर रेजीमेंट की मांग पर जोर देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य इस रेजीमेंट का गठन कराना है। उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरी कराने के लिए वह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को साथ लेकर तथा उनकी अगुवाई में इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। जिसके लिए वह रक्षामंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र की चिर-परिचित मांग को वह पूरा करा सकें। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वालों का भी उत्सावर्धन किया।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने संबोधन में रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि अहीर रेजीमेंट गठन को लेकर वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस क्षेत्र की माटी को उसका हक दिलवाने के लिए सभी के सांझा सहयोग से बड़ी मुहीम चलाएंगे। उन्होंने अमित यादव, बालेश्वर सोशल वेलफेयर सोसायटी, बार एसोसिएशन कोसली, अधिवक्ता परिषद कोसली, बालेश्वर ब्रिक्स कंपनी हिसार, नम्बरदार एसोसिएशन कोसली और बहोतवास के ग्रामीणों को समारोह के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों के माध्यम से जनसेवा करना पुण्य का कार्य है। इस तरह के आयोजन से जरूरतमंदों को कफी लाभ पहुंचता है। उन्होंने बताया कि जाटूसाना के राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास अगले दो माह के भीतर करा दिया जाएगा। उन्होंने रोहतक सांसद से हरियाणा एक्सप्रेस का ठहराव जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर कराए जाने संबंधी मांग को पूरा कराने की बात भी रखी। दोनों अतिथियों ने रक्तदानवीरों को बैज लगाकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर आयुक्त दिव्यांगजन राजकुमार मक्कड़, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के दादरी जिला प्रभारी कमल निम्बल, निवर्तमान जिला पार्षद नीतू चौधरी, कोसली बार एसोसिएशन अध्यक्ष, ग्राम सरपंच सरला देवी, रणधीर सिंबरदार, हरिचरण पटवारी समेत अनेक गांवों के जनप्रतिनिधि तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।