विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक: गोकशी की बढ़ती घटनाओं को लेकर जताया रोष

भिवाड़ी: भिवाडी व आसपास के क्षेत्र में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में  तेजी से बढ रही गौकशी की वारदातो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी रोष जताया है।
साथ ही क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गोकशी की घटनाओं को रोकने पर गहनता से विचार विमर्श किया।

Rewari Crime: लिफ्ट देकर चाकू से घायल कर मोबाइल व बैग छीनने वाले आरोपित काबू

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि इन घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। रोजाना बडी संख्या में वाहनो मे लादकर पशुओ को वध के लिए ले जाया जा रहा हैं पिछले तीन माह में गौरक्षक दल दस से अधिक वाहनो को पकडवाते हुए पशुओं को मुक्त करवा चुकी है। लेकिन गोतस्करी बढती ही जार रही है।

Crime: कार में लिफ्ट देकर बंधक बनाकर 1.50 लाख रूपए लूटने वाला काबू

बैठक के दौरान आदित्य शर्मा उर्फ सानू को बजरंग दल का प्रखंड सह संयोजक का दायित्व दिया गया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष संदीप चौधरी, जिला गोरक्षा सह प्रमुख चतुर्भुज शर्मा, बजरंग दल संयोजक पवन सोनी, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड संयोजक मुकेश सैनी, निखिल राठी, विजयपाल योगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।