धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने सात साल पहले ट्रक चालक के साथ मारपीट कर अपहरण करने के मामले में एक उद्घोषित अपराधी को काबू किया है आरोपित की पहचान अलवर जिले के गाँव पाटा निवासी नजीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अलवर के थोस निवासी हनीफ शिकायत दी थी वह कटारिया ट्रांसपोर्ट पर बतौर चालक कार्यरत है। 13 फरवरी 2014 को वह रात के समय खाना खाकर ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पर अपनी गाड़ी में बैठा था। बोलेरो में सवार मेरे गांव के इमरान व चावंडी निवासी वाहिद सात लोगों के साथ आए। । उन्होंने मेरा अपहरण करने मुझे जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया और रातभर मेरे साथ गाड़ी में भी मारपीट करते रहे। अगले दिन सुबह ये सभी मुझे इमरान के घर गाँव पाटा में ले गए और इमरान के घर में बंद कर दिया। इसके बाद इमरान, वाहिद व उसके साथी मुझे पाटा गाँव में छोड़कर चले गए। वहां से मुक्त होने के बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज करवायास। पुलिस ने इस मामले संलिप्त दो आरोपियों को पहले ही काबू कर लिया था। वहीं तीसरा आरोपी ( उद्घोषित अपराधी) नजीर खान को गुरुवार रात को काबू किया है। आरोपित को शुक्रवार का अदालत में पेशकर किया जहां उसे एक दिन रिमांड पर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















