भिवाडी का रसायन युक्त पानी सेक्टरों के साथ अब एमटूके सोसायटी में भी घुसा

पानी को लेकर एनजीटी में सुनवाई 20 अक्टूबर को, भिवाडी प्रशासन को देना होगा जबाव
धारूहेडा: सुनील चौहान। एनजीटी की फटकार व बार बार जिला प्रशासन की ओर से चेतावनी देने के बावजूद भिवाडी से आ रहे दूषित एवं रसायन युक्त पानी की नहीं थम रहा है। जहां दूषित पानी सेक्टर चार व छह मे जमा हो रहा था, वहीं अब पानी एमटूके सोसायटी में पहुंच गया है। जगह जगह हो रहे जलभराव से लोग परेशान है। एनजीअी की ओर से 20 अक्टूबर को भिवाडी प्रशासन से दूषित पानी को लेकर पानी का जबाव मांगा गया है।
एमटूके सोसायटी निवासी महेश,  दिनेश भूटानी, सुरेश सैनी, सेक्टर छह निवासी इ्रदपाल मुकदम, डीके शर्मा, ​लालाराम राजपूत, ​दीपक तिवाडी, नरेश शर्मा, हितपाल शर्मा, दीपक मुकदम, बाबूलाल लांबा, जीतू चौधरी, प्रेमदास लोधी, राजेश यादव, अनिल यादव आदि ने बताया कि भिवाडी से हर दिन तेज गति से दूषित एवं रसायन युक्त पानी आ रहा है। पानी को लेकर कई विरोध प्रदर्शन व हाईव पर जाम लगाया जा चुका है, लेकिन भिवाडी की ओर से लगातार पानी छोडा जा रहा है। दूषित पानी बेस्टेक रोड, सेक्टर छह व चार, हाईवे की सर्विस लाईन, सेक्टर चार छह के पार्क, ग्रीन बैल्ट के साथ एमटूके सोसायटी के पार्कोे में जमा हो गया है। पानी से उठ रही दुर्ग्ंध से सोसायटी वासियो का जीना मुहाल हो गया है।

 

kala pani 2 scaled
सुनवाई 20 को: इंद्रपाल मुकदम ने बताया एनजीटी मे दोबारा से फरवरी में पीटिशन डाली गई है। भिवाडी से लगातार पानी छोडा जा रहा है। पानी सेक्टरों के साथ अब ग्रीन बैल्ट, पार्क, सेक्टर छह सडक व बेस्टेक सोसायटी के पास भी जाम हा गया है। जलभराव के चलते लोगो का जीना मुहाल हो गया है।
धारूहेडा: सेक्टर छह मे जमा दूषित पानी