धारूहेडा: सुनील चौहान। कई महीनों से सुखियों में रही नपा धारूहेडा के निर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली राव इंद्रजीत के निवास पर जाकर मुलाकात की। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि कंवर शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा का दामन थाम सकते है। हालांकि अभी तक कोई ऐसी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
31 दिसंबर को नपा चेयरमैन निर्वाचित होने पर कंवर सिंह ने हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद की अुगवाई में सीएम मनोहर लाल से मिले थे। कंवर सिंह की ओर भाजपा का दामन थामना था। ऐसे में कई दिन सीएम से मिलने को लेकर चेयरमैन सुखियों में रहे थे। वहीं बाद में एडीएम कोसली की ओर मार्कशीट जांच के चलते वैध नहीं होने पर मामला ठंडा पड गया था।
अदालत के निर्णय के बाद बदली हालत: भले की कंवर सिंह ने निदर्लीय चुनाव लडा था, लेकिन स्टेटस पर भाजपा कार्यकर्ता भी दिखाया जा रहा है। कवंर सिंह ने भाजपा का दामन थामना ही था, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से मार्कशीट वैध नहीं होने पर सारा खेल बिगड गया था। अभी 10 सितंबर को हाईकोट ने कंवर की मार्कशीट को वैध करार दे दिया है। जिनका विस्तृत ओर्डर 15 सितंबर का आना है। अदालत के आदेश मिलने के कारण चेयरमैन के उपचुनाव रद कर दिए गए थे।
Chairman Npa Dharuhera : कंवर सिंह चेयरमैन ने राव इंद्रजीत से दिल्ली निवास पर की मुलाकात, जल्द ही होगा शपथ समारोह
By P Chauhan
On: September 14, 2021 8:02 AM
















