रेवाडी: अजय चौटाला कोरोना संक्रमित हो गए है। इसी के चलते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के 9 जनवरी को रेवाडी व धारूहेडा मे आयोजित कार्यक्रम स्थगित हो गए है। गौरलतब है कि उपमुख्यमंत्री को रेवाडी व धारूहेडा में रविवार को कार्यक्रम तय किए गए थे।
जिनका उदधाटन किया जाना था। जजपा रेवाडी ग्राीमण प्रभारी व मालपुरा के सरपंच मलखान सिंह जाट ने बताया कि शनिवार को अजय चोटाला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटीव आने के बाद उपमुख्यमंत्री के 9 जनवरी के रेवाडी व धारूहेडा के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है।
















