बंद पडी कंपनी में जुआ खेलते 11 काबू, दो लाख साठ हजार बरामद
रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए रेवाड़ी ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल दो लाख साठ हजार रूपए व अन्य सामान बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव पड़तल निवासी अनंतपाल व हरिश कुमार, रेवाड़ी जिले के गाँव औलांत निवासी सतपाल, रेवाड़ी जिले के गाँव मुंदी निवासी उपेन्द्र व सुभाष चंद्र, महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव ककराला निवासी सतपाल, रेवाड़ी जिले के गाँव बास बटोडी निवासी सत्यवान व सोनू, राजस्थान के अलवर जिले के गाँव जटगांवड़ा निवासी रमेश, रेवाड़ी के रामपुरा बालावास निवासी परमानन्द, महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव पाथेडा निवासी दिनेश के रूप में हुई है।
पुलिस को शनिवार को सुचना मिली नागलमुन्दी से प्राणपुरा रोड के बीच मे बन्द पडी पुरानी पटाका फैकटरी मे खाली पडी जगह मे पेड के नीचे बैठकर ताश के पतो से पैसे दाँव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। टीम ने जब रेड मारी तो एक पेड के नीचे दर्री बिछाकर करीब 10/11 व्यक्ति तास के पत्तों से जुआ खेलते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सभी व्यक्तियों को काबू करके उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम अनन्तपाल पुत्र अमरसिंह, हरिश कुमार पुत्र कृष्ण निवासी गाँव पडतल जिला महेन्द्रगढ, सतपाल पुत्र रामचन्द्र निवासी गाँव औलांत जिला रेवाडी, उपेन्द्र पुत्र अनुप सिंह निवासी गाँव मुन्दी जिला रेवाडी, सतपाल पुत्र हरफुल निवासी गाँव ककराला जिला महेन्द्रगढ, सत्यवान पुत्र वीरसिंह निवासी गाँव बास बटोडी जिला रेवाडी, रमेश पुत्र सुबेसिंह निवासी जटगावडा जिला अलवर राज0, दिनेश पुत्र बाबुसिंह निवासी गाँव पाथेडा जिला महेन्द्रगढ, सोनु पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बांस बटोडी जिला रेवाडी व सुभाषचन्द्र पुत्र हरिसिंह निवासी मुन्दी व परमानंद पुत्र सुरतसिंह निवासी गाँव बालावास जिला रेवाडी बतलाया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो लाख साठ हजार रूपए व अन्य सामान बरामद किया हैं। आरोपियो के खिलापफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।