फेसबुक पर विज्ञापन देकर पार्ट टाईम नौकरी का झांसा देकर लगाई एक लाख 72 हजार की चपत
रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में शातिर आए दिन ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। शातिर ने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देेकर एक लाख 72 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भाड़ावास निवासी अनिल यादव ने कहा है कि उन्होंने फेसबुक पर नौकरी के लिए एक विज्ञापन देखा था। उन्होंने विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर काल की तो उसे पार्ट टाइम जाब करने के लिए कहा तथा अच्छे रुपये कमाने का लालच दिया। आरोपितों ने पहले लाइसेंस बनवाने के लिए 2,450 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद बताया कि मेडिसिन के लिए 7,167 रुपये जमा कराने होंगे। अनिल ने यह राशि भी जमा करा दी। इसके बाद एग्रीमेंट के नाम पर आरोपितों ने 8,530 रुपये जमा करा लिए। आरोपितों ने बताया था कि यह सारी राशि उन्हें बाद में वापस मिल जाएगी। आरोपितों ने पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर 9,999 रुपये तथा हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर 15,999 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद फिर से काल आई तथा आरोपितों ने उनसे 24, 999 रुपये और जमा कराने के लिए कहा। आरोपितों ने कहा कि रुपये जमा होने तक वह काल को डिस्कनेक्ट न करें, लेकिन आरोपितों ने अपनी ओर से काल बीच में काट दी। आरोपितों ने उल्टा अनिल पर काल काटने का आरोप लगाते हुए फिर से 24,999 रुपये जमा कराने के लिए कहा। आरोपितों ने झांसा दिया कि उनके सारे रुपये वापस जमा कर दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें रिटर्न फार्म व 19,999 रुपये जमा कराने होंगे। साइबर ठगों ने धीरे-धीरे अनिल यादव से एक लाख 72 हजार रुपये ले लिए। रुपये वापस नहीं आने पर उन्होंने वापस काल की, लेकिन आरोपितों से संपर्क नहीं हो पाया, जिसके बाद उन्हें ठगी के बारे में पता लगा। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने अनिल की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।