भिवाड़ी/ रेवाड़ी: फर्जी फर्म बनाकर कंपनियों से लाखों रुपये का माल मंगाकर ठगी करने वाले एक आरोपित को चौपानकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित रोहतक के शास्त्री नगर निवासी अमित कुमार है तथा वर्तमान में रोहतक की शिव कालोनी में रहता है।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि भिवाड़ी स्थित एक कंपनी निदेशक वरुण सिंह गहलोत ने शिकायत दी थी कि उनकी फर्म कोरोगेटेड सीट, पोली बैग व स्ट्रेच फिल्म आदी बनाती है। उनसे रोहतक कुताना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एके इंटरप्राइजेज से माल के बारे में जानकारी मांगी तथा उन्होंने 22 जून को कंपनी को कोटेशन भेज दी। इसके बाद कंपनी को दो लाख 90 हजार 340 रुपये के पाली बैग व स्ट्रेच फिल्म भेज दी गई। इसके बाद फिर से आर्डर दिया गया तथा पांच लाख 340 रुपये का माल मंगा लिया गया। फर्म का मालिक अजय कुमार बताया गया था तथा राकेश जैन माल भेजने के लिए बात करता था। राकेश जैन ने तीसरी बार माल भेजने के लिए आर्डर दिया तो उन्होंने पिछला बकाया रुपये देने के लिए कहा।
राजेश जैन ने तीनों बार भेजे गए माल के रुपये अगले दिन आरटीजीएस या एनएफइटी से भेजने का आश्वासन दिया। भरोसा करके उन्होंने चार लाख 74 हजार 269 रुपये का और सामान भेज दिया। आरोपितों की तरफ कुल 12 लाख 64 हजार 949 रुपये हो गए थे। उन्होंने राकेश जैन से रुपये के कहा तो वह आनाकानी करने लगा। उन्होंने रोहतक पहुंच कर जांच की तो पता लगा कि दिए गए पते पर कोई फर्म नहीं है। आरोपित जिस जगह का पता देते थे, वहां का रास्ता बंद था। पता माल कही और उतरवा लेते थे। चौपानकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी तथा एक आरोपित अमित कुमार को गिरफ्तार कर आठ लाख का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि अमित ही अजय कुमार के नाम से फर्जी फर्म बनाकर माल मंगवाता था। आरोपित दिल्ली, साहिबाबाद व सोनीपत में भी ठगी कर चुके हैं। पुलिस अन्य आरोपितों की भी तलाश कर रही है।