महेन्द्रगढ़: नांगल चौधरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे एवं यदुवंशी स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर सिंह व नारनौल सदर थाना के थानाधिकारी सहित 5 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। महेंद्रगढ पुलिस ने इनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला एक व्यक्ति की यदुवंशी स्कूल की बस से एक्सीडेंट में मौत से जुड़ा है। लेकिन मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बजाए शिकायतकर्ता पर ही समझौते का दबाव बना रही है।
क्या था विवाद: पुलिस के अनुसार महेन्द्रगढ़ जिले के गांव मित्रपुरा की रहने वाली पिंकी देवी के पति कैलाश चंद की 15 सितंबर 2021 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कैलाशचंद की बाइक को यदुवंशी स्कूल पटीकरा की बस के चालक गांव अकबरपुर निवासी बिहारीलाल ने टक्कर मारी थी। हादसे के अगले दिन 16 सितंबर को सदर थाना नारनौल के अधीन आने वाली फैजाबाद पुलिस चौकी में अगले दिन एफआईआर भी दर्ज हुई थी। स्कूल बस का ट्रांसपोर्ट इंचार्ज भूपेश शर्मा है। पिंकी का आरोप है कि कुछ समय पहले उन्हें फैजाबाद पुलिस चौकी में बुलाया गया था।
उस वक्त चौकी में सदर थाना नारनौल प्रभारी धर्मबीर के साथ भूपेश शर्मा भी बैठा हुआ था। चौकी में उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया गया। एक्सीडेंट केस में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करने पर वह भूपेश शर्मा के आश्वासन पर शनिवार को पूर्व विधायक एवं यदुवंशी स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर सिंह के महेन्द्रगढ़ स्थित फार्म हाउस पर अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ पहुंची थी। आरोप है कि यहां बहादुर सिंह ने उन्हें 50 हजार रुपए देने की पेशकश की। पैसे लेने से मना करने पर वह आग बबूला हो गए तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करने लगे।
महेन्द्रगढ़ के एएसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि शिकायत के आधार पर महेंद्रगढ़ पुलिस ने थाना शहर में एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते है पूर्व विधायक:
नांगल चौधरी से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। जांच में सब सामने आ जाएगा। यह पैसे ऐंठने की साजिश है। खड़ी बस से दुर्घटना हुई थी। मैंने किसी से बदतमीजी नहीं की। घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, चाहे तो चैक करा लें।