धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के नंदरामपुर बास रोड पर शराब में मदहोश युवक की अज्ञात युवक मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी कर ले गए। जब युवक का होश आया तो उसे पता चला। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के प्रवीण कुमार ने घर में घरेलु विवाद होने के चलते वह मोटरसाइकिल लेकर धारूहेडा आ गया था। उसे बास रोड स्थित एक शराब के ठेके पर बीयर लेकर पी ली थी। जब उसे चक्कर आने लगे वह बाइक को सडके किनारे खडी करने आराम करने लगा। वहीं पास में तीन चार युवक शराब पी रहे थे। जब उसे होश आया तो उसका मोबाइल व बाइक गायब मिली। पुलिस ने मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















