दूषित पानी के विरोध में तीन अक्टूबर से गांवो में चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

कोर कमेटी की बैठक आयोजित लिया निर्णय
धारूहेड़ा: कस्बे में लंबे समय से भिवाड़ी से आ रहे दूषित एवं रसायनयुक्त पानी के विरोध में आओ मिलकर धारूहेडा को स्वच्छ बनाए अभियान को लेकर कोर कमेटी की संयोजक सौरभ यादव की अगुवाई में सेक्टर छह में कोर कमेटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेेक्टरो के आस पास गांवों भी हस्ताक्षर अभियान चलाने पर सहमति हुई तथा टीम की ओर से रविवार से दोबारा से अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि दूषित एवं रसायनयुक्त पानी सेक्टरवासियों के गले का फांस बन चुका है। बार-बार शिकायत करने, हाईवे जाम करने के बावजूद प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। लोगों को समस्या के प्रति जागरूक करने के लिए 30 सितंबर तक सेक्टर चार छह, बेस्टेक व आस पास कालोनियों मे करीब 3 हजार लोगो से हस्ताक्षर हो चुके है। अभी एक सप्ताह गांवो में अभियान चलााया जाएगा। बैठक में अजीत जमालपुरिया, नवल सिंह, दिनेश, रितेश प्रकाश, सजंय जोशी, विनय ठाकुर , अमित, अनिल झोलरी, विशाल, विनय भटसानिया अदि मौजूद रहे।