धारूहेडा: सुनील चौहान। जजपा की ओर से कस्बे के गांव ढाकिया मालाहेड बुढ़ाना बुडानी में सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया गया। हल्का अध्यक्ष सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि 25 सितंबर तक पार्टी द्वारा जजपा के कर्मठ निष्ठावान साथियों को सक्रिय सदस्यता दी जाएगी। जो साथी पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित है और जिसकी आस्था पूर्ण रूप से पार्टी में है उसे पार्टी की सक्रिय सदस्यता दी जाएगी। इसमें सभी हल्का अध्यक्ष की ड्यूटी पार्टी द्वारा लगाई गई हैं और प्रत्येक हल्का से पांच सौ सक्रिय सक्रिय सदस्य बनाने है। सदस्यता अभियान से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। इस मौके पर मनोज, सूबे सिंह, भूपसिंह, बलवान सिंह,सत्यवान, अनिल, अजीतसिंह,धर्मपाल, महेंद्र,परमजीत,सतपाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















