रेवाडी: सुनील चौहान। थाना रामपुरा पुलिस ने हवाई फायर करके घर के दरवाजे पर ईंट पत्थरो से नुकशान पहुचाने के मामले मे 2 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी के गुलाबीबाग निवासी नवनीत व कन्होरा निवासी कृष्ण के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता कृष्ण निवासी आदर्श नगर रेवाडी ने पुलिस को दी शिकायत मे बतलाया कि गत 12 अगस्त को मै अपने घर मे सोया हुआ था तभी घर के दरवाजे पर ईंट पत्थर फैंकने की आवाज आई तो मै उठकर छत पर गया तब रास्ते मे एक बुलेरो गाडी के पास चार व्यकति खडे हुए दिखाई दिए जो गाली गलौच कर रहे थे। मैने अपने बचाव मे निचे पत्थर फैंका तो वे गाडी लेकर थोडा आगे हो गए तथा उस समय गाडी से एक युवक विक्रम कुम्हार उतरा जिसे मै पहले से जानता हू। वह गाडी से उतरकर मुझे गालिया देने लगा तथा हवा मे एक फायर करके वंहा से भाग गए। पुलिस को सुचना मिलने पर शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो के कब्जा से वारदात मे प्रयोग कि गई बुलेरो गाडी भी बरामद कर ली है। दोनो आरोपियो को अदालत मे पेश किया गया है तथा आरोपी नवनित को अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
















