धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने घर मे घुसकर नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के आरोप में 4 आरोपियो को काबू किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी जिला के कर्ण कुंज गुर्जर घटाल निवासी तिर्थ, जिला अलवर के मोहल्ला छिप्पटवाडा तिजारा निवासी टोनी सैनी, अलवर जिला के गांव ब्रहमपुर निवासी राजीव यादव व जिला अलवर के गांव झिवाना निवासी हक्कू उर्फ जाकम के रुप मे हुई है। सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के उजीना निवासी सुभाष चंद ने बताया कि वह अपनी पत्नी को छोडने ससुराल गया था। दूसरे दिन वापिस आकर देखा तो मकान का गेट खुला था और घर के अन्दर समान व कपडे बिखेरे हुऐ थे तथा घर मे रखे हुए सोने वा चांदी के आभूषण झुमकी ,पेन्डल, मंगलशुत्र , पाजेव व अंगूठी व 25000/- रुपये नकद चोरी भी गायब मिले। उसी दिन मकान से आगे गुरु कृपा टेरिडिंग कम्पनी के मालिक खुशवन्त सिह की कम्पनी से भी इन्वेटर बैटरी, कमरे की डिवीआर व LED TV भी चोरी होना पाए। पुलिस ने मामलजा दर्जशुक्रवार को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















