– डीसी यशेन्द्र सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में लोकतंत्र सेनानियों को प्रदान किए पहचान पत्र
रेवाड़ी : सुनील चौहान। प्रदेश सरकार ने 1975 से 1977 तक आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को पूरा मान-सम्मान प्रदान करने व अनेक प्रकार की सुविधाएं देने का निर्णय लिया हुआ है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त यशेन्द्र ङ्क्षसह ने आज जिला सचिवालय सभागार में आपालकाल के दौरान जेल गए पीडि़तों व उनके परिजनों को शुभ्रज्योत्सना पहचान पत्र सौंपकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोकतंत्र के सेनानियों ने अपने-अपने संस्मरण भी सांझा किए।
उपायुक्त ने स्वयं सेनानियों के पास जाकर उन्हें पहचान पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डा. वीर कुमार यादव ने हरियाणा सरकार की आपातकाल के दौरान बंदी रहें या उस कठिन समय में संघर्ष करने वाले लोगों की पहचान कायम करने के लिए शुभ्र ज्योत्सना योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपातकाल में लोकतंत्र को बचाने के लिए हुए संघर्ष को इस योजना से पहचान मिली है। डा. वीर कुमार यादव के साथ-साथ दशरथ चौहान व सुनील ग्रोवर ने भी अपने संस्मरण कार्यक्रम में सांझा किए।
इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर डीसी यशेन्द्र सिंह ने आपात काल के दौरान जेलों में बंदी रहें डा. वीर कुमार यादव, सुनील ग्रोवर, नीलम ग्रोवर, ओमप्रकाश, कुंती देवी, राधेश्याम, पुष्पा देवी गुप्ता, पूर्ण चंद तनेजा, पूनम तनेजा, रामरतन वर्मा, लक्ष्मी नारायण, दशरथ चौहान, सरला देवी, अमरप्रभा को पहचान पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राजेश ख्यालिया सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन : रेवाड़ी के लघु सचिवालय स्थित सभागार में आपातकाल के दौरान जेलों में बंदी रहें लोकतंत्र सेनानियों को शुभ्र ज्योत्सना पहचान पत्र प्रदान करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।