धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआइए धारूहेडा ने हाइ्रवे पर मसानी बैराज के साथ दो युवको को काबू करके उनके पास से एक अवैध हथियार व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों कीे पहचान सोनीपत गांव छतेरा निवासी विक्रांत व सागर के रूप में हुई हैं। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक हाईवे पर किसी वाहन के इंतजार में खडे हुए है जिसके पास अवैध हथियार हैं तथा वे किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंचे तो दोनो आरोपितो को काबू करके चैकिंग की तो विक्रांत के पास के एक अवेध हथियार व दो कारतूस मिले, वहीं सागर के पांच जिंदा कारतूस मिलें। पूछताछ के चलते दोनो आरोपित हथियार व कारतूस के बारे कोई जबाव नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनो को काबू करके आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















