Haryana: इंतजार खत्म, इस महिने मिलेगा फसलों का मुआवजा: कृषि मंत्री

JP DALAL
कृषि मंत्री जेपी दलाल का मंडियों में दौरा, सरसों खरीद का लिया जायजा लिया, किसानों की परेशानी सुनीं हरियाणा: बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे को लेकर अब किसानो का इंतजार खत्म होने वाला है।कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि गिरदावरी का कार्य जारी है तथा मई माह मे किसानो के खाते में मुआवजा राशि डाल दी जाएगी। कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने शनिवार को रेवाड़ी अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर फसल खरीद प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को मूलभूत सुविधाएं अनाज मंडी में मिले। उन्होंने कहा कि मंडी में पानी की व्यवस्था, किसानों को धूप से बचाने के लिए छांव की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न आए।Haryana: राशन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, अब दुपहिया वाहन मालिको पर ​गिरेगी गाज कृषि मंत्री ने मंडी में हो रही फसलों की खरीद का जायजा लिया। इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से बातचीत कर खरीद प्रक्रिया व व्यवस्थाओं के बारे में किसान जानकारी ली व मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। मंत्री ने कहा कि इस बार औलावृष्टिï से फसले खरीब हुई है, उसकी स्पेशल गिरदावरी हो चुकी है, जल्द ही किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा। एक एक दाना खरीदेगी सरकार कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीद कर उनका पैसा किसानों के खाते में डालेगी, किसानों को किसी प्रकार की भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की पूरी फसल की खरीददारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान की गेहूं का दाना दाना खरीदा जाएगा, जैसे-जैसे खरीद होगी जल्द ही किसानों के खाते में पेमेंट करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने किसानों से भी आह्वïान किया कि वे मंडी में अपना सूखा माल लेकर आएं ताकि उन्हें ज्यादा देर ना इंतजार करना पड़े। ये रहे मौजूद’ इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष हुकुम चन्द, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, मार्किट कमेटी जोनल अधिकारी नीतू मोर, डीएमईयू रमेश गोयल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ अशोक कुमार सहित हैफेड, वेयर हाउस, मार्केट कमेटी सचिव रेवाड़ी सहित मंडी के प्रधान व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। ———-