Haryana News: हरियाणा सरकार के रोजगार विभाग ने 1 नवंबर 2025 से बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना का फायदा 21 से 35 वर्ष के बीच के सभी पात्र बेरोजगार युवाओं को मिलेगा। इच्छुक युवक-युवतियां रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hrex.gov.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी शर्तें
जिला रोजगार अधिकारी नूंह, श्याम सुंदर रावत ने बताया कि आवेदन करने वाले युवक का कम से कम तीन साल से रोजगार विभाग में पंजीकृत होना जरूरी है। इसके साथ ही उनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए।
आय और रोजगार संबंधी मानदंड
श्याम सुंदर रावत ने यह भी बताया कि आवेदनकर्ता की पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही वह किसी भी प्रकार के रोजगार, स्व रोजगार या विद्यार्थी नहीं होना चाहिए।
भत्ता की राशि और अन्य जानकारी
इस योजना के तहत बारहवीं पास युवाओं को 1200 रुपये प्रति माह और स्नातक या स्नातकोत्तर पास उम्मीदवारों को 2000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
कैसे करें संपर्क
अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट www.hrex.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी जिला रोजगार कार्यालय या विशेष रूप से जिला रोजगार कार्यालय नूंह से संपर्क भी किया जा सकता है।
जिला रोजगार अधिकारी की अपील
श्याम सुंदर रावत ने जिले के सभी पात्र बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और बेरोजगारी भत्ता के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।

















