Haryana news: वंदे भारत एक्प्रेस का रेवाडी में किया स्वागत, विधायक व चेयरमैन ने दिखाई झंडी

MLA Kosli 4

रेवाडी ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम सौंपा ज्ञापन                                                                                 Vande Bharat Express, Best24News:  देश की 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रेवाड़ी जंक्शन पहुंची। यहां कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद यादव समेत अनेकों पार्टी पदाधिकारियों ने रेलगाड़ी का स्वागत किया व झंडी दिखाकर रवाना किया।रेवाडी में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को

इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेल अधिकारियों को ट्रेन का रेवाड़ी में ठहराव सहित कोसली से संबंधित मांगों का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान रेल परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिसमे कोसली विधायक व अन्य पदाधिकारियों ने स्वयं झाडू लगाई तथा कचरे को एकत्रित कर कूडेदान में डालते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की।MLA Kosli 1 1

रेवाडी ठहराव को लेकर सौंपा ज्ञापन: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम की ससुराल, महान सम्राट विक्रमादित्य की जन्मभूमि, महान स्वतंत्रता सेनानी राजा राव तुलाराम की कर्मभूमि तथा स्वतंत्रता सेनानियों की खान रेवाड़ी के प्राचीनतम रेलवे जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुचारु रूप से किया जाए, ताकि प्रतिदिन रेवाड़ी जंक्शन से यात्रा करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को इस स्वदेशी सुविधाओं से सुसज्जित रेलगाड़ी की यात्रा का लाभ मिल सके।

रेलवे स्टेशन कोसली पर रेलवे किलोमीटर संख्या-28/2-3 पर रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया जाना है। जिसकी लागत करीब एक करोड़ 33 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग के द्वारा रेलवे विभाग को जमा करवा दिया गया है।Rewari News: Dharuhera विश्वमकर्मा जांगिड ब्राहमण सभा चुनाव: जानिए किसने किया नामांकन

अत: जनहित में इस कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए। रेवाड़ी से दादरी रेलवे लाइन पर कृषि क्षेत्र के लिए रेलवे के किलोमीटर-28/8 रास्ता संख्या 216-217 पर आरयूबी का निर्माण कराया जाए, ताकि स्थानीय क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सके। रेवाड़ी-महेंद्रगढञ सडक़ मार्ग पर रेलवे स्टेशन डहीना के पास सीहा रेलवे फाटक पर रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए।

जाटूसाना रेलवे स्टेशन के पास बेरली से गुरावड़ा सडक़ मार्ग, जिसका संपर्क चारों तरफ से है, उसके पास जाटूसाना फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए। गाड़ी संख्या 14085/86 सिरसा एक्सप्रेस का ठहराव जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर करवाने का कष्ट करें, जिससे दैनिक यात्री करने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके तथा गाड़ी संख्या 04727 श्री गंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव रेलवे स्टेशन नांगल मूंदी पर कराया जाए।

Haryana Crime : गुरुग्राम में महिला से 2 करोड़ की ठगी, इस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
क्योंकि लॉकडाउन से पूर्व इस रेलगाड़ी का ठहराव नांगल मूंदी स्टेशन पर होता था। पुन: इस ट्रेन का ठहराव इस स्टेशन पर कराया जाए। कोसली विधायक ने रेल मंत्री से जनहित में उपरोक्त सभी मांगों को अति शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है।

ये रहे मौजूद: जिसके तहत कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मा. हुकुमचंद यादव समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्टेशन पर स्वयं झाडू लगाई। उन्होंने कचरे को एकत्रित किया तथा उसे कचरे में डालते हुए आमजन से स्वच्छता अपनाने की अपील भी की। इस मौके पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, दीपक मंगला, अजय कांटीवाल समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan