हरियाणा कल्चर फेस्ट में रेवाड़ी ने मारी बाजी, जानिए विजेताओं के नाम

हरियाणा: एक बार फिर रेवाडी ने अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है। कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट में रेवाड़ी की टीमों ने रागनी, एकल नृत्य तथा स्किट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दीत दर्ज की।Haryana: ट्रैवल के नाम ठगी करने वालो की अब खैर नही

ku

जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह नारा ने विजेता प्रतिभागियों, प्रभारियों तथा मुखियाओं को उक्त राज्य स्तरीय उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं की प्रस्तुति गीता महोत्सव में जिला मुख्यालय पर कराई जाएगी।

कल्चरल फेस्ट के जिला नोडल अधिकारी अशोक नामवाल ने बताया कि जूनियर वर्ग में जहां राजकीय उच्च विद्यालय जैतपुर की छात्रा प्रिया ने रागनी में हरियाणा भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, स्किट में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरावड़ा की टीम प्रदेश में उपविजेता रही तथा पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की छात्रा सानिया ने एकल नृत्य में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।Rewari: धारूहेड़ा में भाजपाईयों ने मनाया जश्न, की आ​तिशबाजी

सीनियर वर्ग में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की छात्रा निर्मला ने एकल नृत्य में प्रथम तथा गुरावड़ा स्कूल की छात्रा स्किट में तृतीय रहीं। विजेता टीमों के प्रभारी संयोगिता देवी व पूनम यादव द्वारा ग्रुप डांस, सोलो डांस के लिए छात्राए तैयार की गईं। ज्योतिबाला, निशाबाला, ओमवती नामवाल, विनीता, किरण तथा नरेंद्र कुमार ने विभिन्न प्रभार संभाले।

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan