रेवाड़ी टनकपुर-खातीपुरा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 नवंबर से शुरू

TRAIN

रेवाड़ी। रेलवे की ओर से त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर-खातीपुरा (जयपुर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।AI के CEO सैम ऑल्टमैन की ChatGPT ने कर दी छुट्टी, कारण जानकर चौक जाएंगे आप

जानिए किनको होगा फायदा: इस ट्रेन से खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, चन्दौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05097, टनकपुर-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक (06 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 18:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:20 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।Rewari: नाबालिग भतीजी से रेप, चाचा को 20 साल की कारावास

गाड़ी संख्या 05098, खातीपुरा (जयपुर) टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक (6 ट्रिप) खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 18:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 09:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan