सरेआम धारूहेडा से दो बाइक चोरी
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय सैक्टर छह पुलिस ने आकेडा टी प्वाईट के पास अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को काबू किया हैं। आरोपित की पहचान नारायाण विहार निवासी संदीप के रूप में हुई हैं सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि गुखबीर से सूचना मिली थी आकेडा टी प्वाईंट एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर रेड मारी तो युवक टी प्वाइंट पर खडा हुआ र्हैं। आरोपित युवक ने पुलिस की गाडी देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को काबू करके चैकिंग की तो उसके पास से एक देशी कटटा तथा एक जिंदा कारतूस मिला। हथियार व कारतूस के बारे में वह कोई जबाव नही दे पाया। पुलिस ने आरोपित को काबू करके उसके कब्जे से हथियार बरामद कर लिया है। आारोपित के खिलाफ आमर्ज एक्त के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।uni
सेक्टर छह व गोयल कोलोनी से दिनदहाडे दो मोटरसाइकिल चोरी
धारूहेडा: कस्बे मे वाहन चोरियों पर अंकुश् नहीं लग पा रहा हैं। एक बार फिर चोर सेक्टर छह स्थित मकान तथा गोयल कालोनी से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। थाना सेक्टर पुलिस को दी शिकायत कि रानीला निवासी ऋषि ने बताया सेक्टर छह में रह रहा है। बाजार से आने के बाद उसने मोटरसाइकिल को अपने धर के पास खडी किया था। शाम को जब मोटरसाइकिल को अंदर खडी करने के लिए बाहर आया तो वहां से मोटरसाइकिल गायब मिली। वहीं दूसरी ओर गोयल कालोनी से राजेंद सिंह की मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। उसने मकान के पास ही मोटरसाइकिल खडी की हुई थी। पुलिस ने दोनो मामलों में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















