हरियाणा: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणवी कला व संस्कृति को बढ़ाने में इस प्रकार के कला उत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा भिवानी में आयोजित 3 दिवसीय 28वां युवा उत्सव संपन्न हो गया।
Bank Holidays: जनवरी महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट
रेवाडी बनी टॉपर: तीन दिनों तक चले इस युवा उत्सव में ओवरऑल ट्रॉफी रेवाड़ी ने कब्जा किया है। वही दूसरे स्थान पर फतेहाबाद और तीसरा स्थान हिसार जिले को मिला। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्मृति चिह्न और 21-21 हजार रुपए की राशि इन विजेता टीमों को दी।
भिवानी में हुए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हरियाणा से 850 युवा कलाकारों ने 19 विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दी। हरियाणवी कला व संस्कृति को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा।
Haryana Cyber crime: पैसे भेजने के बाद लिंक भेज 50 हजार की ठगी
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणवी कला व संस्कृति को बढ़ाने में इस प्रकार के कला उत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। 28वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने बताया कि भारत सरकार के आदेश पर पहली बार यह राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल कॉलेज स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें 15 से 35 वर्ष तक के युवा व युवतियों को भाग लेने का अवसर मिला।
इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अब 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक राज्य में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही रेवाड़ी, फतेहाबाद व हिसार जिला की टीम को इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जाने का अवसर मिला है।