रेवाडी: सुनील चौहान। टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से स्थानीय जैन पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन हो गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान अजय यादव ने बताया कि जो खिलाड़ी विजेता बने, उनमें अंडर-11 बालक वर्ग में पार्श प्रथम, रौनक दूसरे और हरित तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-13 बालक वर्ग में पार्श प्रथम, हरप्रीत दूसरे व हर्ष तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-15 बालिका वर्ग में प्रथम नेहल, द्वितीय प्राची और तृतीय स्थान पर नियति रही। अंडर-15 बालक वर्ग में पास प्रथम, रक्षित दूसरे और मोक्षित तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग में काव्या प्रथम, कनक दूसरे व प्राची तीसरे स्थान पर रही। अंडर-17 बालक वर्ग में वैभव प्रथम, मनन दूसरे व मोक्ष तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में काव्या प्रथम प्रियंका द्वितीय व डोली तीसरे स्थान पर रही।

अंडर-19 बालक वर्ग में वैभव प्रथम, विपिन दूसरे व दीपांशु तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में काव्या प्रथम, प्रियंका द्वितीय और सलोनी तीसरे स्थान पर रही।पुरुष वर्ग में रविंदर प्रथम, रितिक दूसरे व दीपांशु तीसरे स्थान पर रहे।
विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। ये विजेता खिलाड़ी 17 अगस्त से सोनीपत में होने वाली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर जेपीएस के पदाधिकारी नितिन जैन, आदेश जैन, शैलेश जैन, सीमा जैन, प्राचार्या सोनल छाबड़ा, लीना मखीजा, सहित अन्य मौजूद रहे। एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र यादव ने सभी का आभार जताया।
एसोसिएशन सचिव रजनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन खुराना, पवन राजपूत, वरिष्ठ उपप्रधान हेमंत सिंहल के अलावा दीपक गुप्ता व अन्नू गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
















