धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टर छह पुलिस ने चोरी करने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गुर्जर घटाल निवासी तीर्थ के रूप में हुई है। मउ निवासी अनिल ने बताया कि वह जयगवार कम्पनी भिवाडी मे पिछले 3 साल से नौकरी कर रहा है। उसने पिछले साल सैक्टर 6 धारुहेडा स्थित कर्नकुंज गुज्जर घटाल मे अपना मकान बनाया था।। गत 06 जून को वह अपनी भतीजी की शादी में अपने गांव चला गया था। इसके बाद 24 जून को जब मैं गाँव से वापिस आया तो मकान का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अंदर से गैस चुल्हा, सिलेन्डर गैस , कुलर, सिलाई मशीन,एलईडी टीवी गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर एक आरोपी को पहले ही काबू करके उसके पास एक सिलाईमशीन व एक कूलर बरामद कर लिया था। मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी तीर्थ को काबू कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















