Rewari News: थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने थ्री व्हीलर चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को करीब 5 माह बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला देवरिया के गांव मिसकर चाक हाल किरायेदार मोहल्ला ओम नगर गांव महेश्वरी निवासी सचिन उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Rewari News
जून में हुआ था चोरी : बिहार के जिला सारन के गांव मस्तिचक हाल किरायेदार नारायण विहार आकेड़ा धारूहेड़ा निवासी अजित महतो ने अपनी शिकायत में बताया की गत 8/9 जून की रात को उसने अपने ऑटो को अपने घर के पास गली में खड़ा किया था। जिसे कोई चोरी करके ले गया है। जब सुबह उठा तो वहां से थ्री व्हीलर गायब मिला।Rewari News
जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी यूपी के जिला एटा के गांव ईशारा हाल आबाद राजस्थान के भिवाड़ी के हनुमान नगर निवासी सोमेश, राजस्थान के जिला खैरथल के गांव सतालका निवासी शक्ति व गांव आलमपुर निवासी मोहित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया ऑटो भी बरामद कर लिया था।Rewari News
चौथा आरोपी अब पकडा गया’ बता दे इस चोर गिरोह से जुडा चौथा आरोपी पांच माह से फरार था। पुलिस ने आरोपी यूपी के जिला देवरिया के गांव मिसकर चाक हाल किरायेदार मोहल्ला ओम नगर गांव महेश्वरी निवासी सचिन उर्फ बच्ची को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसे रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य चोरियां का खुलासा हो सके।Rewari News

















