REWARI EXTORTION CASE: हरियाणा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। रविवार रात को हथियार के बल पर एक ट्रासंपोटर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार बदमाशों की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों को हथकडी लगाकर रेवाड़ी पुलिस ने शहर में परेड निकाली। जैसे ही आरोपियों को खुले वाहन में पुलिस सुरक्षा के बीच सड़कों पर लाया गया, आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।REWARI EXTORTION CASE
डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे चार बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पोसवाल चौक स्थित एक ट्रांसपोर्टर के दफ्तर पहुंचे थे। आरोपियो ने वहां पर पिस्टल दिखाकर उन्होंने ट्रांसपोर्टर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी इनता ही नहीं ये भी कहां कि उसकी फैक्ट्री में चल रहे ट्रांसपोर्ट ठेके में हिस्सेदारी की मांग की। अगर हिस्सा नहीं तो फिर जान से मार देंगे।REWARI EXTORTION CASE
लगे नारे: जैसे ही भीड़ ने “रेवाड़ी पुलिस जिंदाबाद” के नारे लगाए और कई लोगों ने अपने मोबाइल से इस नजारे के वीडियो रिकॉर्ड किए। इससे पहले रंगदारी मांगने का वीडियों भी रेवाड़ी में वायरल हुआ था।आरोपी विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।REWARI EXTORTION CASE
सूचना मिलने पर पुलिस ने रातभर छापेमारी कर मुख्य आरोपी रवि समेत चारों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और रंगदारी, धमकी व अन्य आपराधिक मामलों में पहले भी संलिप्त रह चुके हैं।REWARI EXTORTION CASE
रेवाड़ी बाजार में निकाली परेड: मंगलवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे आरोपियों की शिनाख्त परेड निकाली, जो अंबेडकर चौक से शुरू होकर माता चौक होते हुए पोसवाल चौक तक गई। इस दौरान डीएसपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।REWARI EXTORTION CASE

















