Rewari: सडको पर उतरे क्लर्क, एकता जिंदाबाद के नारो के साथ निकाली रैली
हरियाणा: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। सोमवार को छठे दिन राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर एसोसिएशन की ओर से रेवाड़ी शहर में शांतिपूर्वक रैली निकाली गई।Haryana: गुस्से में धारूहेड़ावासी, मार्केट बंद कर, धरने पर बैठे लोग, जानिए प्रशासन ने क्या कहा
एकता जिंदाबाद के नारो के साथ निकाली रैली: जिसमें विभिन्न विभागों से सैकड़ों की संख्या में लिपिकों ने भाग लेकर कर्मचारी एकता जिंदाबाद, लिपिकीय एकता जिंदाबाद, हमारा हक 35400 आदि नारों के साथ सरकार को जगाने का काम किया। बारिश के बावजूद इस रैली में महिला कर्मचारियों भी काफी संख्या में शामिल रही।
Crime: करंट लगने से दो कावडियो की मौत, गांव में छाया मातम
पूरे शहर घूमी रैली: विरोध जताती हुए एकता जिंदाबाद के साथ यह रैली धरना स्थल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चौक, बावल चौक, बस-स्टैंड, अंबेडकर चौक, महासिंह चौक से पीडब्यूडी रैस्ट हाउस के सामने होते हुए गांधी चौक, गुरू चौक से गुजरते हुए वापिस धरना स्थल (रेजांगला शहीद स्मारक) पर पहुंची।
कई संगठनो ने किया समर्थन: भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह यादव ने बताया कि लिपिकीय वर्ग की 35400 की मांग बिलकुल उचित है और सरकार द्वारा इस मांग को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए क्योंकि ये उनका जायज हक है जो उन्हे पहले ही मिल जाना चाहिए था।Rewari: पंचमुखी हनुमान मंदिर से दान पात्र का ताला तोडकर नकदी चोरी
इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री एवं पूर्व उपकुलपति डॉ- एमएल रंगा, कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने भी लिपिकीय वर्ग की जायज मांग के प्रति अपना पूर्ण समर्थन दिया।
लिपिक एसोसिएशन रेवाड़ी के जिला प्रधान विकास यादव ने एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए, धरना स्थल पर पहुंचे सभी शिक्षाविदों, सामाजिक संगठन पदाधिकारियों द्वारा उनकी मांग को पूर्ण समर्थन देने के लिए आभार जताया।
इस मौके पर स्कूल अधिकारी एसोसिएशन के प्रधान एवं प्राचार्य डॉ- दुष्यंत यादव, वन विभाग के कमल यादव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने लिपिकों की वेतन बढ़वाने की मांग का पूर्ण समर्थन दिया।
कर्मचारियोंं की मांग जायज: हसला प्रधान
हसला के प्रधान प्राचार्य अनिल यादव ने कहा कि कार्य की अधिकता, कम्पयूटर व विभिन्न प्रकार के पोर्टल बखूबी संभालने के चलते विभिन्न विभागों के लिपिक आज अपने आप में पूरी तरह से तकनीकी स्कील्ड मानव संसाधन है। इसलिए सरकार टैक्निकल के आधार पर लिपिकों को भी अविलंब 35400 का वेतनमान देने का कार्य करें।