RAILWAYSBREAKING NEWSHARYANANATIONAL

Railway News: महाकुंभ जाने वाले यात्री सावधान! इन ट्रेनों के बदले रूट, जानिए अपडेट

Railway News:  महाकुंभ में देशभर से लोग जा रहे है। कोई ट्रेन स कोई अपने वाहनों से पहुंच रहे है। अगर आप महाकुंभ स्नान के लिए हरियाणा से महाकुंभ के प्रयागराज जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

बता दे कि भारतीय रेलवे ने महाकुंभ जाने वाली कुछ ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव कर दिया गया है। इतना ही नही महाकुंभ जाने वाली कई ट्रेनो के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। अगर आप भी ट्रेन से महाकुंभ जा रहे है तो घर से निकलने से पहले अपडेट जरूर देख दे ताकि कोई परेशानी नहीं हो।

भारतीय रेलवे के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली कुछ ट्रेनों को अमरजैंसी में रद्द किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ के स्टेशन और समय में भी बदलाव करना पडा है। रेलवे का का कहना है कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को लेकर ही करना पडा है।

बत दे भिवानी-प्रयाग एक्सप्रेस रेल सेवा के स्टेशन में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को महाकुंभ जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जानिए किन ट्रेनों के स्टेशन बदले गए

गाड़ी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस रेल सेवा 28 जनवरी से 04 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से भिवानी तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 14118, भिवानी-प्रयाग एक्सप्रेस रेल सेवा 27 जनवरी से 03 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल तक ही चलेगी।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best24News

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं। More »
Back to top button