
Haryana News: रेवाड़ी नारनोल रोड पर गावं सुंदरोज गांव के तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने श्रमिक का कुचल दिया। हादसे बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।
थाना रामपुरा पुलिस को दी शिकायत में ढाणी सुंदरोज के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि उसका भाई बलवंत मजदूरी के लिए धामलावास गांव गया हुआ था।
जब वह गांव में पास ही सर्विस रोड पर सड़क पार कर रहा था। इसी बीच उसे किसी तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
रामपुरा थाना के जांच अधिकारी हवलदार सत्यवीर ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति को एंबुलेंस में सामान्य अस्पताल लाया गया था, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।