Bhiwadi News: फिएम कंपनी कर्मचारियों की बस पिकअप से टकराई, मची चीख पुकार

फिएम कंपनी कर्मचारियों की बस पिकअप से टकराई, मची चीख पुकार

Bhiwadi News: कोटकासिम किशनगढ़ रोड पर मंगलवार सुबह फिएम कंपनी के कर्मचारियों की बस की पिकअप से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई तथा 25 से ज्यादा म​हिला कर्मचारी घायल हो गए। बस ​भिडंत के चलते पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया तथा चीख पुकार मच गई।

Bhiwadi पुलिस ने बताया कि महिला कर्मचारियों से भरी बस खैरथल से खुशखेड़ा जा रही थी। कोटकासिम किशनगढ़ रोड पिकअप व बस में भिंडत हो गई।Bhiwadi News

फिएम कंपनी कर्मचारियों की बस पिकअप से टकराई, मची चीख पुकार

फिएम कंपनी कर्मचारियों की बस पिकअप से टकराई, मची चीख पुकार

इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों समेत 30 से ज्यादा महिला कर्मचारी घायल हो गईं। एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल कोटकासिम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक समेत चार लोगों को गंभीर हालत होने पर अलवर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

पांच को किया रैफर: कोटकासिम सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हरीश जाखड़ ने बताया कि काफी घायलों को कोटकासिम अस्पताल लाया गया, जिनमें से पांच लोगों को अलवर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी का यहां पर इलाज किया जा रहा है।

इस दुर्घटना में कई महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। पैर, सिर और कमर में ज्यादा चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पाकर फिएम कंपनी के अधिकारी भी मौके पहुंचे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan