HARYANA: BJP नेता नीतिसेन भाटिया के घर ईडी की रैड, मची अफरा तफरी

HARYANA: हरियाणा में भ्रष्टाचार करने वालो की खैर नहीं है। इसी को लेकर हरियाणा के पानीपत से बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के घर ईडी की रेड की है। जैसे ही टीम उसके मकान पर पहुंची तो अफरा तफरी मच गई।
जानिए कोन है भाटिया: बता दे कि नीतिसेन के बेटे नवीन भाटिया नगर निगम में मेयर की टिकट के दावेदार थे। इन्हें पीएम मोदी के करीबी माना जाता है। बाप बेटे ने जमीन खरीद फरोक्त् मे मोटा पैसा कमाया है।
जानिए क्या है आरोप: बताया जा रहा है हरियाणा के पानीपत से बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया कि हिमाचल प्रदेश के जमीन सौदे का मामला सामने आया है। इसी को लेकर चल रही ईडी की ये रेड की गई। टीम ने कागजात लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दे आज सुबह सुबह करीब 5 गाड़ियों में ईडी की टीम पानीपत पहुंची। टीम पैसे गिनने वाली दो मशीन लेकर गई है। जैसे ही टीम वहां पहुंची तो पूरे शहर ये खबर आग की तरह फैल गई।