BREAKING NEWSCRIMEDHARUHERAHARYANA
Haryana: 72 घंटे में नहीं हुई पहचान, लवारिश शव का किया अंतिम संस्कार

Haryana : तीन दिन पहले भिवाड़ी मोड , निरजन कॉलोनी महेश्वरी (Rewari news) के निकट एक व्यक्ति का लावारिस शव मिला था। 72 घंटे बीतने पर भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सेक्टर छह पुलिस ने मानव अधिकार मिशन के सहयोग से लवारिश शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है। सेक्टर छह प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस को भिवाडी मोड पर शव मिला था।Haryana
उसकी फोटो आस पास थाने में शेयर की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है। अंतिम संस्कार के समय एसआई दिनेश, कालू कुमार, मानव अधिकार मिशन के समाज सेवक विनोद सक्सेना मौजूद रहे।Haryana