हरियाणा: नियमों के मुताबिक कुछ चुनिंदा दवाइयों को उचित तापमान में रखना होता है, लेकिन दुकान बंद करते समय केमिस्ट रेफ्रिजेटर को बंद कर देते हैं। औषधि एवं प्रशासन को लगातार इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश अनुसार अलग अलग टीमों ने सोमवार अलसुबह दवा दुकानों पर छापेमारी की।Rewari News: गुलाबी बाग में चलाया सफाई अभियान
प्रदेश में एक साथ 50 दुकानो पर छोपमारी: हरियाणा में मानकों के अनुसार दवाइयां का भंडारण नहीं करने की शिकायत मिली थी। औषधि एवं प्रशासन विभाग की ओर से प्रदेशभर में 50 से अधिक दवा की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान चार दुकानों के रेफ्रिजरेटर बंद मिले, जिस कारण टीम ने चारों दुकानों को सील कर दिया। विभाग की छापे मार कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई।
जानिए कहां कहां मारे छापे
फ़रीदाबाद में 12, झज्जर में 05, गुरुग्राम में 11, करनाल में 10, कुरुक्षेत्र में 10, सोनीपत में 01, पानीपत में 01 एवं अम्बाला में 11 दुकानों पर चेकिंग की गई है। इनमें से फ़रीदाबाद में 02 दुकानों, भारत मेडिकल स्टोर एमसीएफ मेन मार्किट और श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, मेन मार्किट, सेक्टर 24 में रेफ्रीजरेटर बन्द मिले, इन दोनों दुकानों को मौके पर सील कर दिया गया।
Dharuhera Crime: पशु बाडे से 14 सूअर व पैट्रोल पंप से स्कूटी चोरी
यहां भी मिली गडबडी: इसके साथ गुरुग्राम में अनिश मेडिकल स्टोर, अशोक विहार, मेन पालम विहार रोड और सोनीपत में एक दुकान में रेफ्रिजरेटर बंद मिलने पर सील कर दिया गया।
















