Murder : हरियाणा में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा है। नेशनल हाईवे-44 पर घरौंडा स्थित राजेंद्र ढाबे के पास शनिवार देर रात एक बाइक मैकेनिक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौका पाकर फरार हो गए।Murder
करनाल पुलिस ने बताया कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था, जहां पहले से मौजूद तीन युवकों से कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी झगड़े में बदल गई। मामला इतना बढ गया कि आरोपियों ने मैकनिक के पेट और छाती पर कई बार चाकू से वार कर दिए।Murder
तोडा दम: गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर पानीपत की दिशा में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस और सीआईए टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हत्या का मामला दर्ज: करनाल पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जीटी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

















