Haryana crime: महेंद्रगढ पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के चलते तीन वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी की पहचान सचिन निवासी मोहल्ला सैनीपुरा महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।
जानिए कैसे खुला राज : सुबह 9 बजे वह अपनी स्कूटी लेकर कार्यालय आई थी। महेंद्रगढ के कार्यालय तहसील कैंपस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत महिला की दो दिन पहले स्कूटी चोरी हो गई थी। उसने काफी छानबीन के बाद स्कूटी चोरी होने की शिकायत दी थी।Haryana crime
उसने बताया था कि स्कूटी को पार्किंग में खड़ी कर कार्यालय चली गई थी। शाम के समय जब घर वापिस जाने के लिए पार्किंग आई तो उसकी स्कूटी गायब मिली। उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी की सहायता से स्कूटी चोर का काबू कर लिया है। पूछताछ के चलते तीन वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी को रिमांड पर लिया है।Haryana crime

















