“मेरी हत्या कर दो या फिर मैं सुसाइड कर लेता हूं”

adv pursotam bhiwadi
भिवाड़ी: तिजारा में मर्डर के मामले में गिरफ्तार आरोपी एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी (45) ने पत्रकारों की मौजूदगी में विधायक से कहा- कस्टडी में मेरे हाथ-पैर बांधकर पुलिस अधिकारी ने मुंह पर पेशाब किया। प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला। मुझे बंदूक के बट से मारा। इतना टॉर्चर किया कि नाक-मुंह से ब्लड निकल आया।
जानिए क्या मामला
एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी (45) पुत्र नारायण दास सैनी निवासी तिजारा इस वक्त दौसा जेल में बंद है। 25 सितंबर की शाम उसे हरियाणा के सोहना से मर्डर के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। जबकि पुरुषोत्तम का कहना है कि तिजारा डीएसपी मुनेश मीणा ने बदला लेने के लिए उसे मारपीट और हत्या के एक मामले में फंसाया है। THANA BHIWADI
डीएसपी मुनेश मीणा पर लगाए आरोप
डीएसपी मुनेश मीणा पर कस्टडी में टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगाया है। डीएसपी मुनेश मीणा को अवकाश पर भेजकर उच्च अधिकारियों की जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।Bhiwadi के पाचं बच्चे जन्मदिन मनाने पहुंचे गुजरात, जानिए कैसे हुआ खुलासा दरअसल, 27 सितंबर को मेडिकल के लिए अलवर लाए गए एडवोकेट ने अलवर शहर विधायक संजय शर्मा से टॉर्चर किए जाने की शिकायत की। आरोपी एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि यूरिन जाते वक्त भी ब्लीडिंग हुई। दो दिन तक यूरिन बंद रहा। मैंने कहा- अब सहन नहीं होता, मेरी हत्या कर दो या फिर मैं सुसाइड कर लेता हूं। मेडिकल के लिए आए पुरुषोत्तम के चेहरे पर सूजन थी। आंखों के नीचे काले निशान थे। वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे। फसाने के लिए बाद में नाम जोडा मूल एफआईआर में उसका नाम नहीं था। बाद में नाम जोड़ा गया और अरेस्ट किया गया। इसके बाद से पुलिस कस्टडी में उसके साथ बर्बरता की। डीएसपी मुनेश मीणा पर कस्टडी में टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगाया है। उच्च अधिकारियों की जांच कमेटी का गठन मामले की जांच करवाने की मांग की है।रेवाड़ी को मिली छह बसे, जानिए किस Route पर दोडेगे ये बसें, यहां ​देखिए रूट व समय सारणी तिजारा में बाजार बंद, वकील धरने पर फिलहाल पुरुषोत्तम के समर्थन में तिजारा का बाजार बंद है। वकील धरने पर बैठे हुए हैं। कहा जा रहा है कि पुरुषोत्तम से बदला लेने के लिए डीएसपी मुनेश मीणा ने उन्हें झगड़े और मर्डर के मामले में फंसाया, गिरफ्तार किया और फिर इस तरह टॉर्चर किया, जैसे पुरुषोत्तम आतंकवादी हो। क्या कहते है एएसपी भिवाड़ी एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि इस मामले को लेकर डीएसपी को हटा दिया गया है। निष्पक्ष् जांच करवाई जा रही है।