मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HPSC :37 केंद्रों पर 11544 अभ्यार्थी देंगे परीक्षा, शहर के बाजार बंद, परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस तैनात

On: September 12, 2021 5:21 AM
Follow Us:

हरियाणा: सुनील चौहान। एचपीएससी की परीक्षा जिले के 37 केंद्र पर हो रही है। परीक्षा में अनुमानित 11544 अभ्यार्थी परीदा देंगें। सुरक्षा व्यवस्था व जाम से निजात के लिए रेवाड़ी में बाजार बंद रखे गए है। एक बार फिर बिना जिल प्रशासन के लिए शांतिपूर्वक व बिना पेपर लीक किए करवाना चुनौती बनी हुई है।

परीक्षा केंद्रो पर भारी पुलिस तैनात:
पुलिस की तरफ से हर परीक्षा केंद्र पर 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इतना ही नहीं 5 डीएसपी व परीक्षा केंद्र के क्षेत्र में पड़ने वाले थानों के एसएचओ परीक्षा खत्म होने तक राउंड पर रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यार्थी को कड़ी जांच के बाद अंदर प्रवेश कराया जा रहा है।

2 सेशन में होगी परीक्षा
आज हो रही परीक्षा दो सेशन में होगी। पहला सेशन सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। दूसरा पेपर दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक होगा। परीक्षा से 2 घंटे पहले एंट्री शुरू होगी और परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले अभ्यार्थी की एंट्री नहीं होगी।

पेपर लीक रोकना बनी चुनौती:
हरियाणा में ​पिछले माह में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक हुआ था। इससे पहले भी कुछ पेपर लीक हो चुके हैं। जिसके चलते सरकार की काफी किरकरी हुई थी। हालांकि पुलिस ने पेपर लीक के मामले में तीन से अधिक आरोपियों को काबू तो कर लिया है। लेकिन अभी भी 50 से अधिक आरोपी को काबू करना चुनौती बना हुआ है। इसलिए इस बार आयोग व प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की है।
कंट्रोल रूम बनाए
जिला सचिवालय के कमरा नंबर-120 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। एचसीएस परीक्षा के नियुक्त नोडल अधिकारी व रेवाड़ी के एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि अगर किसी को भी परीक्षा से संबंधित कोई सूचना या शिकायत देनी हो तो वह शाम 6 बजे तक कंट्रोल रूम नंबर 1274-222270 पर दर्ज करवा सकते है।

परीक्षा केंद्र में इन पर रहेग प्रतिबंध:
मोबाइल फोन, बेल्ट, किसी प्रकार की घड़ी, आभूषण जैसे चैन, अंगूठी, ईयर रिंग, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार यंत्र, फोन, स्मार्ट वाच, फ्लयूड आदि केन्द्र की परिधि में ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही सिख परीक्षार्थी किरपान व कड़ा जांच के बाद अपने साथ ले जा सकते हैं।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now