HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) ने सरकारी विभागों में 103 श्रेणियों में रिक्त पदों परआवेदन मांगे थे। युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को शुरू किया हुआ है।
इसी के चलते हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) भर्तीया जा रही है। लगातार दो साल भाजपा के (HKRN Job)हरियााणा में आने बाद करीब 1 लाख युवा हरियाणा कौशल रोजगार निगम यानि HKRN के तहत जॉब में लगो हुए है।HKRN
नई भर्तियों के आवेदन मांगे: इसी के चलते हरियाणा में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) ने 103 श्रेणियों में रिक्त पदों पर आवेदन मांगेे हुए है। इन आवदेनोंं के लिए अंतिम तिथि आज ही है।HKRN
बता दे कि HKRN के तहत, समय- समय पर भर्तियां निकाली जाती हैं। हरियाणा HKRN Job में सरकारी विभागों मे नोकरी पाने का सुनहरा मोका हैं नायब सैनी सरकार इस योजना यानि पांच साल के दौरान 2 लाख से युवाओ को रोजगार देने का लक्ष्य रखा हुआ है।
जानिए कब है अंतिम तिथि
इससे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) की ओर आवेदन करने की तिथि 21 थी। कम आवेदन आने के चलते इस तिथि का बढाकर 24 नवंबर कर दिया गया है। जो युवक हरियाणा मे सरकारी नोकरी चाहते है वे वह पोर्टल पर 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते है।
जानिए किन पदों है भर्तियां
जिन पदों के लिए अनुबंध आधार पर भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) से लेकर कला सहायक शिक्षक,लीगल असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, पीटीआइ, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, HKRN
जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, जूनियर प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, सहायक लाइनमैन, महाप्रबंधकों के लिए निजी सहायक, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग आफिसर, सुपरवाइजर आइटी और टेक्निकल एसोसिएट सहित आदि पदो पर भर्तियां हैHKRN