बुआ के लडके साथ मिलकर हरियाणा पुलिस में नौकरी के नाम पर लिया पैसा
भाजपा मंडल उपप्रधान आशीष गुलाटी काबू, उसका भजीता फरार
हरियाणा: सरकार की आड में जमकर ठगी की की जा रही है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर नौकरी लगाने के नाम पर 27 लाख रूपए ठग लिए। सबसे अहम बता यह है वह ठग कोई ओर नहीं बल्कि भाजपा मंडल उपप्रधान आशीष गुलाटी ही निकला।
दो ने रचाया था खेल
पुलिस ने बताया कि भाजपा मंडल उपप्रधान आशीष गुलाटी ने अपने रिश्तेदार लक्ष्य दत्ता के साथ मिलकर ये योजना बनाई थी। दत्ता अभी फरार है, जिसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। पुलिस महकमे में नौकरी दिलवाने और पेहोवा में करोड़ों रुपयों के लेनदेन के मामले में ठगी की गई।
Rewari News: क्या उपप्रधान के कमरे में महिला पार्षदों का बैठना गुनाह है
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर करीब 27 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपों में अंबाला छावनी की सदर थाना पुलिस ने भाजपा मंडल उपप्रधान आशीष गुलाटी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित गुलाटी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस उसका रिमांड मांग सकती है।
सूबत मिलते ही मामला दर्ज
सुबूत के तौर पर वाट्सअप की चेटिंग और लक्ष्य ने अकाउंट में जो रुपये दिलवाए हैं, उसका भी शिकायतकर्ता की ओर से सुबूत दिया गया है। इस प्रकरण में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर भ्रष्टाचार या फिर अपराध करने वालों को छोड़ा नही जाएगा।