Haryana News: हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए आयोजित होने वाली विभागीय परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं पंचकूला के सेक्टर-12-ए में स्थित सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षाएं कई विभागों के अधिकारियों के लिए होंगी। इनमें सहायक आयुक्त, अतिरिक्त सहायक आयुक्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वन, कृषि और बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, जेल, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, पंचायती राज, वन्यजीव संरक्षण और निर्वाचन विभाग शामिल हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि तय
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन 24 नवंबर 2025 तक अपने संबंधित विभागाध्यक्ष या प्रशासनिक सचिव के माध्यम से जमा कराने होंगे। आवेदन सीधे केन्द्रीय परीक्षा समिति को भेजने पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन केवल विभागीय स्तर पर सत्यापन के बाद ही आगे भेजे जा सकेंगे।
परीक्षा से अनुपस्थित होने पर नियम
जो उम्मीदवार किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते, उन्हें अपनी अनुपस्थिति की सूचना समय रहते केंद्रीय परीक्षा समिति के सचिव को देनी होगी। ऐसा न करने पर उनकी अगली परीक्षा की पात्रता प्रभावित हो सकती है।
सरकार का कहना है कि इन परीक्षाओं का उद्देश्य अधिकारियों की दक्षता और विभागीय कार्यप्रणाली को और मजबूत करना है। इससे प्रशासनिक व्यवस्था और भी पारदर्शी व परिणाममुखी बनेगी।

















