मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Servants Stole Two Crores Rupees From House : वकील के घर से दो करोड़ चोरी कर हरियाणा पहुंचे नौकर, चोरी के 50 लाख रुपये गायब, एसएचओ सस्पेंड

On: December 17, 2021 2:30 AM
Follow Us:

हरियाणा: नोएडा की एक वकील के घर से उनके दो घरेलू नौकरों नेदो करोड़ रुपये उड़ा लिए और चोरी की रकम लेकर रात को ही हरियाणा के बहादुरगढ़ अपने परिचित के घर पहुंच गए। मामला पुलिस तक पहुंचा और इस राशि में से 50 लाख रुपये खुर्द-बुर्द हो गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले में लाइन पार थाना बहादुरगढ़ के एसएचओ को निलंबित कर दिया है। कुछ अन्य पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।

नोएडा निवासी महिला वकील के घर पर कई साल से काम कर रहे उनके नौकर उमेश व गोलू ने बुधवार को दो करोड़ रुपये चोरी कर लिए। रकम उड़ाने के बाद दोनों आधी रात को ओला कैब से बहादुरगढ़ के लाइन पार क्षेत्र में रह रहे उमेश के चाचा नेपाल निवासी राज कुमार के घर आ गए। चोरी की भारी भरकम रकम देखकर राजकुमार घबरा गया। उधर, महिला वकील ने पहले से परिचित राजकुमार को फोन पर सूचना दी कि उमेश व गोलू उनके घर से दो करोड़ चुरा ले गए हैं।

दोनों नौकर कई साल से वकील के यहां काम करते हैं, इनमें उमेश रसोइया है। वकील की बात सुन राजकुमार ने रात में ही 12:52 बजे 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की ईआरवी टीम बुला ली। टीम की सूचना पर लाइन पार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के तीन कर्मचारी नकदी समेत उमेश और गोलू को थाने ले गए।

इस बीच नोएडा से महिला वकील भी अपने परिचितों के साथ लाइन पार थाना बहादुरगढ़ पहुंच गई। उन्होंने यहां पुलिस से कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई और लाइन पार थाना पुलिस ने जो नकदी उनको दी उसे लेकर नोएडा चले गए। उमेश व गोलू को भी वे साथ ले गए। नकदी तीन बैगों में भरी थी। बहादुरगढ़ थाने से ले जाकर वकील ने घर पहुंचकर गिनती की तो डेढ़ करोड़ रुपये ही मिले। उन्होंने राजकुमार और एक पुलिस अधिकारी को फोन करके यह बात बताई। इस पर एसपी वसीम अकरम ने डीएसपी पवन कुमार को तुरंत इस मामले की जांच करने के आदेश दिए। गुरुवार को एसपी खुद भी थाने पहुंचे।

एएसपी प्रशांत भूषण भी उनके साथ थे। घंटों जांच करने के बाद उन्होंने एसएचओ अशोक कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मामले में जूनियर ड्यूटी ऑफिसर (हवलदार) की मिलीभगत भी बताई जा रही है। जिला पुलिस ने डायरेक्टर एन्फोर्समेंट और आयकर विभाग को भी मामले की जांच के लिए लिखने का निर्णय लिया गया है। ताकि पता चल सके कि इतनी बड़ी रकम वकील के पास कहां से आई।

नोएडा से दो करोड़ रुपये चोरी कर बहादुरगढ़ लाए जाने और फिर लाइन पार थाने से 50 लाख रुपये खुर्द बुर्द होने के केस में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसएचओ के रहते कानूनी प्रक्रिया की अवहेलना हुई। कुछ दूसरे पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। रात को ही कुछ लोगों को गिरफ्तार करके उस राशि को बरामद किया जाएगा जो खुर्द बुर्द हुई है। – वसीम अकरम, एसपी झज्जर

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now