FCI घोटाला: 50 से ज्यादा जगहों पर CBI का छापा, लाखों रूपए बरामद

FCI

दिल्ली: देश के घोटालो पर अंकुश नही लग रहा है। घोटाले करने वालो पर कार्रवाई करने के लिए बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (FCI) घोटाले के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित 50 से अधिक स्थानों पर CBI की छापेमारी चल रही है।

हरियाणा में अनोखी भैंस ‘रेशमा’, इतने लीटर दूध देकर रचा इतिहास

डीजीएम काबू: सीबीआई अधिकारी के अनुसार सीबीआई ने एफसीआई के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अचानक हई छोपमार से अफरा तफरी मची हुई है।

Rajasthan News: भिवाडी मे तीन कंपनियो के काटे बिजली कनेक्शन, जानिए वजय
एफसीआई अधिकारियों (तकनीकी सहायकों और ईडी स्तर के अधिकारियों) अनाज व्यापारियों, मिलरों सहित खाद्यान्न वितरकों के सांठगांठ के सिलसिले में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। ये निम्न गुणवत्ता वाले भोजन की आपूर्ति में शामिल थे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan