Haryana News: रेवाड़ी जिले में 200 बेड के प्रस्तावित अस्पताल को लेकर चल रहे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। भगवानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग सार्वजनिक की है, जिसमें दावा किया गया है कि यह कॉल उनकी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बीच की है।
सरपंच का कहना है कि इस कॉल में अस्पताल को लेकर बातचीत हुई और यह रिकॉर्डिंग प्रमाण है कि मंत्री ने पहले भगवानपुर में अस्पताल बनाने का आश्वासन दिया था। हालांकि, जब इस विषय पर मंत्री राव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका कोई जवाब नहीं मिला।Haryana News
इस रिकॉर्डिंग के सार्वजनिक होते ही गांव में पहले से चल रहे धरने को और बल मिला है। भगवानपुर के साथ अब गोकलगढ़ और फिदेड़ी गांव की पंचायतें भी इस आंदोलन से जुड़ गई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री ने चुनावी वादे के तहत भगवानपुर में अस्पताल बनाने की बात कही थी, लेकिन अब इसे शहबाजपुर स्थानांतरित किया जा रहा है, जो ग्रामीणों को मंजूर नहीं है। इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है, और ग्रामीण इसे लेकर सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं।Haryana News
गौरतलब है कि 16 जून को राव इंद्रजीत के रामपुरा हाऊस पर भगवानपुर सहित पांच गांवों की पंचायतों ने प्रदर्शन किया था। सरपंच प्रतिनिधि का आरोप है कि वे मंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मंत्री उनसे बिना मिले रवाना हो गए। इसके बाद गांव में धरना शुरू हो गया, जो अब तक जारी है। इसी कड़ी में अब 29 जून को भगवानपुर में महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अस्पताल भगवानपुर में नहीं बनेगा, आंदोलन जारी रहेगा।Haryana News

















