Bihar Election 2025: हरियाणा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के गृह जिले बिहार के जमुई में भाजपा को बढ़त मिलने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। दूसरी ओर, ओपी सिंह की साली दिव्या गौतम को पटना की दीघा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। दिव्या महागठबंधन की उम्मीदवार थीं और उनके मुकाबले भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाए रखी। दिव्या गौतम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन भी हैं, जिसकी वजह से उनकी उम्मीदवारी चर्चा में रही।
जानिए कौन है नीरज’ बता दे कि नीरज कुमार सुशांत राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा उम्मीदवार थे। वे बिहार में छातापुर विधानसभा सीट से विजयी रहे। नीरज बबलू लंबे समय से स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं और इस बार भी उन्होंने मजबूत विपक्ष के बावजूद सीट अपने नाम की। यह जीत भाजपा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि कई सीटों पर राजपूत वोटबैंक ने निर्णायक भूमिका निभाई है।Bihar Election 2025
चर्चा मे है ओपी सिंह: हरियाणा में DGP ओपी सिंह हाल ही में सुर्खियों में आए थे, जब IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में नाम सामने आने के बाद तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया था। इसके बाद 1992 बैच के IPS अधिकारी ओपी सिंह को कार्यवाहक DGP की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार चुनाव के दौरान ओपी सिंह की नियुक्ति का प्रभाव भी चर्चा का विषय रहा, क्योंकि बिहार की लगभग 30 से 35 सीटों पर राजपूत समाज का वोट निर्णायक माना जाता है।Bihar Election 2025

















