Bhiwadi: चौपानकी थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है आरोपी गावं के रहने वाले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Haryana crime
पुलिस ने बताया जब छात्रा स्कूल में पैदल जा रही थी कि गांव की युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया। आरोपी उसे सारेकला के पहाड में जंगल में लग गए तथा वहां पर उसके साथ गेंग रैप किया।Haryana crime
12 कक्षा में पढती है छात्रा: पुलिस ने बताया छात्रा की उम्र करीब 19 साल है तथा वह 12 कक्षा में पढती है। पुलिस ने बताया कि Gang Rape के बाद आरोपी उसे खेत मे पटककर फरार हो गए।Haryana crime
मामला दर्ज: बता दे पुलिस ने सूचना पाकर कई जगह नाके बंदी की लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने छात्रा की मेडिकल करवाकर ब्यान दर्ज करवा लिए है तथा तीन आरोपियों के खिलाफ अपहरण व गैंग रेप के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

















